लखनऊ। रुतुराज गायकवाड़ (47 गेंदों पर 81 रन) के लगातार तीसरे अर्धशतक की बदौलत महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए के मैच में शनिवार को ओडिशा को 27 रन से मात दी।अटल इकाना स्टेडियम पर खेले जो रहे एलीट ग्रुप ए के एक अन्य मैच में वर्तमान चैंपियन तमिलनाडु ने अपनी लगातार तीसरी जीत से ग्रुप में शीर्ष स्थान पर अपना दावा मजबूत किया।
एलीट ग्रुप ए में अब तमिलनाडु 3 मैचों में 3 जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर चल रहा है। पंजाब व महाराष्ट्र के इतने ही मैचों में दो जीत व एक हार से आठ-आठ अंक है लेकिन बेहतर औसत के चलते पंजाब दूसरे व महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर चल रहा है।
ओडिशा व गोवा के तीन मैचों में एक जीत व दो हार से चार-चार अंक है लेकिन औसत के चलते ओडिशा चौथे व गोवा पांचवें पायदान पर चल रहा हैं। वहीं ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर चल रही पांडिचेरी की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी हैं
आज खेले गए मैच में तमिलनाडु ने 23 गेंद शेष रहते पांडिचेरी को आठ विकेट से मात दी। तमिलनाडु ने पांडिचेरी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पांडिचेरी ने आठ विकेट पर 129 रन ही बनाए। तमिलनाडु से आर साई किशोर ने 28 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में तमिलनाडु ने सी हरि निशांत की नाबाद 75 रन की पारी से 16.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की।
वहीं महाराष्ट्र ने ओडिशा को 27 रन से मात दी। इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने आठ विकेट पर 183 रन बनाए। तमिलनाडु और पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले गायकवाड़ ने केदार जाधव (35 गेंदों पर 55 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। जवाब में ओडिशा की टीम 18.5 ओवर में 156 रन ही बना सकी। ओडिशा से से अंशी रथ ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। महाराष्ट्र से दिव्यांग हिमगानेकर ने चार और अक्षय पालकर ने तीन विकेट झटके।
एक अन्य मैच में पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 119) के शतक से गोवा को 81 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 197 रन बनाए। प्रभसिमरन ने 61 गेंद पर 11 चौके व 6 छक्के से अपना नाबाद शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने 40 रन जोड़े। जवाब में गोवा आठ विकेट पर 116 रन ही बना सका। पंजाब से सिद्धार्थ कौल ने 21 रन देकर तीन विकेट जबकि हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडेय ने दो दो विकेट चटकाए।
Comments